भारतीय रेलवे में पांच केंद्गीयकृत प्रशिक्षण संस्थान(के.प्र.सं.) हैं । यद्यपि अन्य चार केंद्गीयकृत प्रशिक्षण संस्थान मुख्य रुप से अधिकारियों को एक विशिष्ट क्षेत्र का प्रशिक्षण देते हैं तथापि रेलवे स्टाफ कालेज में सभी विभागों के अधिकारियों तथा प्रोबेशनरों से महाप्रबंधकों तक के सभी ग्रेड के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं । यहां आयोजित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्ष के दौरान लगभग 2500 प्रतिभागी भाग लेते हैं । पाठ्यक्रमों की अवधि एक सप्ताह से आठ सप्ताहों की होती है । कुछेक एफ्रो-एशियन देशों के रेल अधिकारी भी प्रशिक्षण के लिए यहां आते हैं । कुछेक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों के लिए भी यहां प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं ।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को मुख्य रुप से निम्नलिखित मदों में विभाजित किया जाता है-
1. | समूह क के प्रोबेशनर (सभी सेवाएं) | आधारिक एवं इंडक्शन |
2. | समूह ख अधिकारी | आधारिक एवं इंडक्शन |
3 | प्रबंधन विकास पाठ्यक्रम | कनिष्ठ से मध्यम स्तर प्रबंधन |
4. | उन्नत प्रबंधन पाठ्यक्रम | मध्यम स्तर प्रबंधन |
5. | क्रिया-मूलक पाठ्यक्रम | सभी विभागों के लिए ऊपरी और मध्यम स्तर प्रबंधकों से के अधिकारियों के लिए |
6 | सूचना प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम परिचयात्मक सूचना प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम | कनिष्ठ से मध्यम स्तरᅠ |
7 | उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी पुस्तिका ᅠ
ii. ई-कॉमर्स पाठ्यक्रम ।।। ई-गर्वनेनस पाठ्यक्रम
| सभी स्तर |
8. | रणनीतिक प्रबंधन | महाप्रबंधकों, मंडल रेल प्रबंधकों एवं अपर मंडल रेल प्रबंधको के लिए सेमिनार एवं कार्यशाला |
9. | विदेशी रेल अधिकारी | विदेशों के रेल अधिकारियों के लिए |
10. | सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम | सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए विशेष रुप से अभिकल्पित पाठ्यक्रम |
प्रशिक्षण पद्धति
प्रशिक्षण पद्धति में कक्षा-व्याख्यान, प्रकरण-अध्ययन, ग्रुप क्लोज्ड सर्किट टीवी, वीडियो कैमरा, माइक्रोकंप्यूटर जैसे उपकरण हैन्ड्स-ऑन प्रशिक्षण के लिए हैं तथा इसके अलावा ओवरहेड प्रोजेक्टर एवं एपिडायस्कोपी जैसे प्रशिक्षण संबंधी उपकरणों का भी उपयोग करते हैं।
कंप्यूटर साक्षरता
कंप्यूटर साक्षरता हमारा मिशन है । प्रोबेशनरों से वरिष्ठ प्रबंधक स्तर के सभी अधिकारियों को कंप्यूटर के अनुभव के लिए हैन्ड्स ऑन अभ्यास कराया जाताहै । समूह ख अधिकारियों को भी कंप्यूटर की अच्छी जानकारी प्रदान की जाती है तथा हमारा कंप्यूटर लैब बहुत व्यस्त रहता है ।